Three-time IPL champions CSK on Sunday despite beating RCB became the first side to get knocked out from the IPL playoffs race. This happened after RR who were occupying the last spot ahead of their second league game on Sunday registered a convincing win over the defending champions MI which took them to sixth spot on the IPL 2020 Points Table.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 45वें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ राजस्थान की 8 विकेट से जीत के साथ ही सीजन-13 के प्लेऑफ में चेन्नई सुपरकिंग्स के पहुंचने की सभी रास्ते बंद हो गए। आईपीएल के 13वें सीजन में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी। साक्षी ने अपने इन्स्टग्राम पर मैसेज लिखकर टीम का हौसला बढ़ाया है।
#MSDhoni #SakshiDhoni #CSK